कुरूद….पीएम श्री केंद्रीय विधालय कुरूद में नेत्र जांच किए गये, 735 छात्र छात्राओ में 30 बच्चों का दृष्टि दोष पाया गया जिन्हें नेत्र रोग विभाग सिविल अस्पताल कुरूद की ओर से निः शुल्क चश्मा वितरित किया गया.
विकासखंड नोडल अधिकारी (अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम) डॉ क्षितिज साहू ने बताया कि कक्षा 5वी से 6 छात्र छात्राएं ,6वी से 15, 7वी से 03, 8वी से 04 ,10 से 02 इस प्रकार कुल 30 छात्र छात्राए स्कूल हेल्थ चेकअप में दृष्टि दोष पाए गए थे, जिन्हें पी एम श्री विद्यालय की प्रिंसिपल ग्लोरियस मिंज के हाथों चश्मा चश्मे का वितरण छात्र छात्राओं को पहनाकर किया गया .
उपस्थित छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य शिक्षा के बारे में भी जानकारी डॉ क्षितिज के द्वारा दी गयी व चश्मे को हमेशा पहनने व विटामिन ए युक्त सब्जी , फल लेने छात्रों को कहा गया स्क्रीन टाइम से बचने विशेष रूप से कहा गया जिसमें आजकल बच्चो को विज़न लो होने की शिकायत ज्यादा आ रही है ।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेत्र चिकित्सा सहा अधिकारी डॉ प्रवीण टण्डन, चिरायु टीम डॉ सुशांत जांगड़े ,डॉ पूजा उपाध्याय ,फार्मासिस्ट खिलेश कौशल ,एन एम वीणा सिन्हा , वाहन चालक मुकेश साहू , विद्यालय के स्टॉफ टोमन लाल साहू , एस के पांडेय उपस्थित थे.



