15 जनवरी से 15 फरवरी तक असंगठित श्रमिकों का होगा पेंशन योजना में पंजीयन

SHARE:

धमतरी। जिले के समस्त नगरीय निकायों में 15 जनवरी से 15 फरवरी 2026 तक प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के अंतर्गत विशेष पंजीयन अभियान संचालित किया जा रहा है।
श्रम पदाधिकारी धमतरी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा एवं पेंशन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन (PM-SYM) एवं एनपीएस-ट्रेडर्स योजना संचालित की जा रही है। इन योजनाओं के तहत शहरी क्षेत्र के हितग्राहियों का पंजीयन लोक सेवा केंद्र/च्वाइस सेंटर के माध्यम से किया जा रहा है। कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगरीय निकायों को अधिक से अधिक पात्र श्रमिकों को योजना से लाभान्वित करने एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए हैं।
योजना में 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के असंगठित श्रमिक पात्र होंगे। इसके अंतर्गत श्रमिकों द्वारा आयु के अनुसार प्रतिमाह 55 से 200 रुपये तक अंशदान किया जाएगा, जिसकी बराबर राशि शासन द्वारा वहन की जाएगी। 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर प्रत्येक पंजीकृत श्रमिक को 3,000 रुपये प्रतिमाह आजीवन पेंशन का लाभ मिलेगा, जिससे वृद्धावस्था में आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
श्रम पदाधिकारी धमतरी ने अपील की है कि दैनिक मजदूर, निर्माण श्रमिक, कचरा बीनने वाले, रिक्शा/ऑटो चालक, घरेलू कामगार, ठेला-हॉकर, छोटे दुकानदार एवं छोटे व्यापारी सहित अन्य पात्र व्यक्ति अधिक से अधिक संख्या में योजना का लाभ लें। पंजीयन के लिए आधार कार्ड, बैंक खाता, मोबाइल नंबर एवं नामांकित व्यक्ति (नॉमिनी) का आधार कार्ड आवश्यक होगा। हितग्राही नजदीकी लोक सेवा केंद्र/च्वाइस सेंटर में निर्धारित शुल्क का भुगतान कर पेंशन योजना में पंजीयन करा सकते हैं।

Join us on:

Leave a Comment