रायपुर। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी का हार्ट अटैक से आज निधन हो गया है। उन्होंने धमतरी के क्रिश्चियन अस्पताल बठैना में अंतिम सांस ली।
उनका अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद रविवार की सुबह बठेना में भर्ती किया गया था, जहां उनका निधन हो गया ।
(chhattisgarh) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी उनके निधन पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष, वरिष्ठ आदिवासी नेता, भानुप्रतापपुर विधायक मनोज सिंह मंडावी जी के आकस्मिक निधन का समाचार हम सब के लिए बेहद दुखद है। ईश्वर उनके परिवारजनों को यह आघात सहने की शक्ति दे. दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूँ।