बागबाहरा @ मनीष सरवैया । खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चुरकी में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष महेंद्र चंद्राकर ने की। वही विशेष अतिथि की आसंदी पर मंडी अध्यक्ष तेजन चंद्राकर, ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि निषाद विधायक ,प्रतिनिधि देवानंद निर्मलकर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विष्णु महानंद, गणेश शर्मा, रुपेश गोयल , समलिया यादव, सेवा राम साहू, चंद्रहास चंद्राकर विराजमान रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना से प्रारंभ हुई तत्पश्चात अतिथि स्वागत का दौर प्रारंभ हुआ जिसमें उपस्थित ग्रामीण जनों शाला स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया।
तत्पश्चात साइकिल वितरण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें संसदीय सचिव एवं उपस्थित अन्य अतिथियों ने हाईस्कूल चुरकी में अध्ययनरत छात्राओं को साइकिल वितरण किया।
इस दौरान संसदीय सचिव श्री यादव व अन्य अतिथियों के कर कमलों से साइकिल प्राप्त कर स्कूली छात्राएं फूली नहीं समा रही थी और छत्तीसगढ़ शासन की यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव श्री यादव ने राज्य शासन के द्वारा बालिका शिक्षा के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी साथ ही साथ स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जो कि राज्य शासन की अंग्रेजी शिक्षा के लिए एक चिर स्मरणीय पहल है उसके विषय में जानकारी दी।
इस दौरान प्रमुख रुप से कोमल महानंद बंसीलाल चंद्राकर राजू चंद्राकर करतार नायक तूफान दीवान सरपंच कमल साहू भक्त राम मांझी परदेसी राम दुरु तुलाराम बरिया लक्ष्मी नारायण साहू मनहरण पटेल राम नारायण साहू विश्वनाथ विश्वकर्मा टीका राम साहू ,यादराम ध्रुव पूर्व सरपंच, सरपंच प्रतिनिधि लेख राम बरिहा चंदूलाल साहू शांत कुमार साहू के साथ-साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण ग्रामीण जन तथा हाई स्कूल के स्टाफ गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
