Dhamtari : प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में अर्धवार्षिक परीक्षा हेतु समय-सारिणी जारी

SHARE:

29 दिसम्बर से आयोजित की जाएंगी परीक्षाएं

धमतरी। जिले की सभी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में कक्षा पहली से आठवीं तक की कक्षाओं की अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए समय-सारिणी जारी कर दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कक्षा पहली से पांचवीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षा आगामी 29 दिसम्बर से 02 जनवरी 2023 तक तथा छठवीं से आठवीं तक परीक्षा 29 दिसम्बर से 04 जनवरी 2023 के बीच आयोजित की जाएंगी। प्राथमिक परीक्षाएं सुबह 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे के बीच तथा पूर्व माध्यमिक परीक्षाएं सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि प्राथमिक की अर्धवार्षिक परीक्षा क्रमशः 29, 30, 31 दिसम्बर तथा दो जनवरी 2023 को और पूर्व माध्यमिक की अर्धवार्षिक परीक्षा क्रमशः 29, 30, 31 दिसम्बर तथा 02, 03 और 04 जनवरी 2023 को कक्षावार एवं विषयवार आयोजित की जाएगी।

Join us on:

Leave a Comment

और देखें