जिलेभर में व्यापक जनजागरूकता – स्कूलों, बाजारों, बस स्टैंड और प्रमुख सड़कों पर “सुरक्षा पहले” संदेश के साथ धमतरी पुलिस की सराहनीय मुहिम जारी

SHARE:

धमतरी…. एसपी धमतरी के मार्गदर्शन में धमतरी यातायात पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिलेभर में प्रतिदिन विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से आम नागरिकों, विद्यार्थियों तथा वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में कल एवं आज जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाए गए।

कल आयोजित कार्यक्रमों के अंतर्गत  यातायात जन- जागरूकता रथ ग्राम सोरम पहुँचा, जहाँ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यशाला आयोजित कर विद्यार्थियों एवं स्थानीय नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। इसके पश्चात साप्ताहिक बाजार में भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया गया तथा पैम्फलेट वितरित किए गए।
● फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर के सहयोग से चौक – चौराहों पर वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करने हेतु समझाइश दी गई।
● जनपद पंचायत धमतरी, नगरी, कुरूद एवं मगरलोड क्षेत्रों में लर्निंग लाइसेंस कैम्प आयोजित किए गए, जिनसे बड़ी संख्या में नागरिक लाभान्वित हुए।
● घड़ी चौक से आमापारा रोड तक पैदल पेट्रोलिंग कर यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया गया तथा व्यापारियों को नियमों की जानकारी देकर सुरक्षित स्थानों पर पोस्टर एवं फ्लेक्स लगाने हेतु प्रेरित किया गया।

बस स्टैंड धमतरी में बस चालकों एवं परिचालकों को सड़क सुरक्षा के संबंध में विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया और बसों में जागरूकता पोस्टर लगाए गए।

आज आयोजित कार्यक्रम के तहत मेनोनाइट इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल, रत्नाबांधा धमतरी में छात्र – छात्राओं को यातायात नियमों एवं नशा के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। विद्यार्थियों ने स्वयं नियमों का पालन करने तथा परिवारजनों को जागरूक करने का संकल्प लिया।
साथ ही स्कूल बस चालकों का एल्कोमीटर से परीक्षण किया गया, जिसमें कोई भी चालक शराब सेवन करते हुए नहीं पाया गया। यह विद्यालयीन परिवहन सुरक्षा के प्रति सकारात्मक एवं सराहनीय संदेश देता है। स्कूल बसों में भी यातायात जागरूकता पोस्टर लगाए गए।
हेलमेट – सुरक्षा का अनमोल कवच, हेलमेट केवल कानूनी बाध्यता नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का मजबूत कवच है।

सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु एवं गंभीर चोटों से बचाव हेतु हेलमेट का उपयोग अत्यंत आवश्यक है। विशेष रूप से चालक के साथ पीछे बैठने वाले व्यक्ति के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य है, क्योंकि कई दुर्घटनाओं में यह पाया गया है कि चालक तो सुरक्षित रहता है, जबकि पीछे बैठे बिना हेलमेट वाले व्यक्ति को गंभीर चोटें लगती हैं या उनकी मृत्यु तक हो जाती है।
धमतरी पुलिस की अपील 
● हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें
● नशे की हालत में वाहन न चलाएँ
● मोबाइल फोन का उपयोग कर वाहन न चलाएँ
● यातायात संकेतों एवं नियमों का पालन करें
धमतरी पुलिस का संदेश –
“यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित जीवन अपनाएँ।”

 

Join us on:

Leave a Comment