Pandaria : सुमीत तिवारी व साथियों को मिली जमानत, न्यायालय में किया था आत्मसमर्पण

पंडरिया। विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के जिला सह संयोजक व बेजुबान सेवा समिति के संयोजक सुमित तिवारी व साथी जिला गौ रक्षा प्रमुख अपेंद्र चौबे व निखिल सोनी को जिला व सत्र न्यायालय ने तारीख 23 फरवरी 2023 को जमानत पर रिहा किया, बता दे की पिछले दिनों मंगलवार 21 फरवरी 2023 को कानूनी नियम का पालन करते हुए न्यायालय में सरेंडर किया था जिस प्रकार से इस खबर को गलत बताया गया था व गलत छापा गया था,की पुलिस द्वारा पकड़ा गया है वो गलत था, इसका खंडन करते है, सुमीत तिवारी अपेन्द्र चौबे निखिल सोनी तीनो ने स्वयं पंडरिया न्यायालय में खुद से आत्म समर्पण किया था,जिला के क्षेत्र में सुमित तिवारी व साथी सामाजिक जीवन में प्रभाव रखने वाले युवा है साथ ही धार्मिक कार्य में सेवा कार्य में भी पूरे क्षेत्र इनसे प्रभावित है और इसी के चलते ईनके साथ बच्चे,बुजुर्ग, महिलाएं व युवतियों के साथ साथ युवाओं की टीम प्राभावित है और सहयोग करते है.

जिस प्रकार राजनिति दबाव में इनपर कार्यवाही की गई थी जिससे पूरे क्षेत्र में दुख सहानुभूति व आक्रोश लोगो के मन में था, इस प्रकार के जान की बाजी लगाने वाले युवा को इस प्रकार प्रताड़ित किया जा रहा उससे लोग आक्रोशित थे जिसके चलते वापस आते ही जिले भर के नौजवान इनके स्वागत सम्मान में डूब गए और माहोल बता रहा था की ये कितने सर्व प्रिय है ढोल पटाखे और जय श्री राम के नारे से इनका ऐतिहासिक स्वागत किया गया

सुमीत तिवारी अध्यक्ष बेजुबान सेवा समिति व जिला सह संयोजक बजरंगदल का कहना है की उनके ऊपर कुछ अखबार में ये आरोप लगाते हुए लिखा गया है की नाबालिक बच्चो का शोषण किया जाता है तो बताए हमारा कार्य समाज सेवा,धर्म रक्षा और गाय सहित बेजुबान जीवो की रक्षा व सुरक्षा करना है और हमारे कार्य को देखते हुए बहने युवा भाई स्वस्फूर्त प्राभावित होकर जुड़ते है और साथ देते है हमारी टीम बहुत बड़ी है और निस्वार्थ कार्य करती है युवा, बच्चे, बहनों का हमसे जुड़ना इस लिए भी होता है की 2 वर्ष तक कोरोना काल मैं बहुत से बच्चे अपने मां पिता खोया है या किसी ने मौत के मुह से अपने परिजन को वापस पाया है साथ जी जब कोई बाहर नहीं निकल रहे थे कोरॉना समय में तब सुमीत तिवारी द्वारा स्वयं ले जाकर उपचार कराया जाता था ठीक होने के बाद लाया जाता था दुभाग्य से मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार भी किया जाता था पूरा क्षेत्र इसी कार्य से प्रभावित होकर जुड़ते गए थे कुछ लोगो के द्वारा बदनाम करने की मानसिकता से द्वेष पूर्ण गलत खबर प्रचारित किया गया है हमारे कार्य का पूरा जिला व राज्य सराहना करता है और बहुत से बड़े मंचो पर राज्य व जिले के बड़े नाम हस्तियोत ने हमारी समिति को व मुझे सम्मान पत्र प्रदान किया गया है।

Leave a Comment

Notifications