कुरुद। ग्राम तर्रागोंदी में एक दिवसीय भव्य कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन नव ज्योति क्लब एवं समस्त ग्रामवासी तर्रागोंदी के सहयोग से 28 दिसंबर को रखा गया है। जिसमें पुरस्कार क्रमशः 8001/- 6001/- 4001/- 2001- इसके अलावा आकर्षक पुरस्कार में बेस्ट रेडर ब्लॉकर केचर भी रखा गया है। यह जानकारी आदित्य कुमार तुलेश्वर साहू ने दी । टीम प्रवेश के लिए 8085173405 6260543588 पर संपर्क कर सकते हैं।
