kurud : तर्रागोंदी में भव्य कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

कुरुद। ग्राम तर्रागोंदी में एक दिवसीय भव्य कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन नव ज्योति क्लब एवं समस्त ग्रामवासी तर्रागोंदी के सहयोग से 28 दिसंबर को रखा गया है। जिसमें पुरस्कार क्रमशः 8001/- 6001/- 4001/- 2001- इसके अलावा आकर्षक पुरस्कार में बेस्ट रेडर ब्लॉकर केचर भी रखा गया है। यह जानकारी आदित्य कुमार तुलेश्वर साहू ने दी । टीम प्रवेश के लिए 8085173405 6260543588 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment

Notifications