Nagri : सरस्वती शिशु मंदिर बेलरगाँव का परीक्षा परिणाम रहा 100 प्रतिशत

प्रदीप साहू @ नगरी/ बेलर ।भामाशाह शिक्षण समिति बेलरगांव में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर बेलरगांव का सत्र 2022-23 का स्थानीय परीक्षा परिणाम 29 अप्रैल 2023 दिन शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर के हाल में संस्था के अध्यक्ष हरिराम साहू , उपाध्यक्ष दुर्गेश कश्यप सचिव सुभाष चंद्र साहू कोषाध्यक्ष जगेन्द प्रजापति सहसचिव नारद साहू प्राचार्य अशोक पटेल एवं पालकों ने सर्वप्रथम भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी, मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें सभी कक्षाओ के बच्चों का परीक्षा परिणाम 100% प्रतिशत रहा। कक्षा अरुण से कक्षा नवम तक बारी बारी से सभी कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया एवं संस्था के पदाधिकारी सदस्य एवं पालकों के द्वारा अंकसूची प्रदान कर सम्मानित किया गया।जिसमें पालक धिरपाल साहू, गणेश राम साहू, छबीलाल नेताम, जितु मराकाम, भैयराम नेताम, प्रीतम साहू, टीकेशवर ठाकुर,दीलिप पटेल,महेंद्र भारती, टेकेश देवागंन, व प्राचार्य अशोक पटेल, हेमंत ठाकुर, मथन सिंह मरकाम, मनोज गंजीर, रमेश यादव, नोमलाल देवांगन, उपेन्द्र साहू, भूषण पटेल, हीरा लाल नेताम, शंकर दास, शिखा यादव, खेमिन महिलागे, ज्योति देवांगन, थमेश नेताम, एवं पालक समिति के सभी पालक गण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications