एसपी प्रशांत ठाकुर ने किया नक्सल थाना बोराई का भ्रमण, दिए सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश

धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा थाना बोराई का भ्रमण के दौरान एसडीओपी. नगरी,डीएसपी. नक्सल ऑप्स. सीआरपीएफ.के अधिकारी, डीआरजी टीम एवं थाना प्रभारी बोराई,सिहावा का मिटिंग लिया गया आसूचना तंत्र मजबूत करने एवं सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया।
जिसमें नक्सली गतिविधियों के संंबंध में जानकारी लेकर नक्सल सर्चिंग तेज किये जाने के संंबंध में एवं थाना कैंप के सुरक्षा को सुदृढ़ करने के संंबंध में एवं नक्सलियों से निपटने के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया।

सीमावर्ती थाना बोराई में चेक पोस्ट का निरीक्षण कर बाहर से आने वाले अवैध धान एवं गाँजे,अवैध शराब के तस्करी को रोकने एवं सख्त कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये। इस दौरान बोराई थाना का निरीक्षण कर थाने के सभी अधिकारी/कर्मचारियों से रूबरू हुए और उनका हालचाल जाना। उपस्थित जवानों को ईमानदारी व सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने की निर्देश दिया गया।

नक्सली गतिविधियों पर सतत निगाह रखने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान एसडीओपी नगरी मयंक रणसिंह,उप पुलिस अधीक्षक नक्सल (ऑप्स) आर.के.मिश्रा,सीआरपीएफ के अधिकारी,थाना प्रभारी बोरई युगल किशोर नाग,थाना प्रभारी सिहावा लेख राम ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications