धमतरी ….. राज्य शासन द्वारा आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिलाने तथा आम जनता से सीधे संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से शहरी क्षेत्र से लेकर गांवों तक सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। इस सुशासन तिहार में मिले समस्या, मांग और शिकायतों की जानकारी आवेदकों को देने के लिए समाधान शिविर भी लगाए जा रहे हैं।
बीते दिनों मगरलोड विकासखण्ड के ग्राम पंचायत खिसोरा में आयोजित समाधान शिविर में अंगारा निवासी देवेन्द्र साहू भी पहुंचे। श्री साहू बताते हैं कि सुशासन तिहार 2025 के तहत उन्होंने समाधान पेटी में स्वामित्व कार्ड के लिए आवेदन दिया था। उनके आवेदन पर विभाग द्वारा तत्काल कार्यवाही किया। अब समाधान शिविर उनके भूमि का मालिकाना हक, स्वामित्व कार्ड के रूप में प्रदान किया गया है।
श्री साहू खुश होकर कहते हैं कि सुशासन तिहार से उनके जमीन का अधिकार पत्र मिल गया है। वे कहते हैं कि स्वामित्व कार्ड मिल जाने से उनकी भूमि तो सुरक्षित हो ही गई है साथ ही इस कार्ड की मदद से जमीन संबंधी काम और बैक ऋण भी आसानी होगी। स्वामित्व कार्ड के लिए उन्होंने शासन-प्रशासन को धन्यवाद किया।