17 मई को साहित्यकारों कलाकारों, पत्रकारों और रेडियो श्रोताओं का होगा महाकुंभ

मगरलोड @ टोमन लाल सिन्हा। संगम साहित्य एवं सांस्कृतिक समिति मगरलोड के तत्वावधान मे बुधवार 17 मई को संध्या 4 बजे से संगम सदन, प्रांगण रामलीला मैदान मगरलोड में साहित्यकारों, कलाकारों, पत्रकारों और रेडियो श्रोताओं का विराट सम्मेलन व पुस्तक विमोचन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आकर्षक आयोजन होगा। समिति के उपाध्यक्ष नोहर साहू अधमरा और वीरेन्द्र सरल तथा सचिव आत्माराम साहू ने बताया कि राज्य स्तरीय इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगी “सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव और अध्यक्षता करेंगे छत्तीसगढ़ प्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष रवि श्रीवास्तव विशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ. परदेशीराम वर्मा, अध्यक्ष अगास दिया भिलाई, अशोक बाफना अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश रेडियो श्रोता संघ, लखन लाल भौर्य, सहायक केन्द्र निदेशक आकाशवाणी रायपुर, ब. कु. अखिलेश दीदी, संचालिका प्रम्हा कुमारी वि० वि० केन्द्र मगरलोड रुद्र प्रताप सिंह गौर सहायक प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायपुर और श्रीमती नीतू खिलावन साहू, अध्यक्ष नगर पंचायत मगरलोड। इसी प्रकार प्रमुख वक्तागण के रूप में डॉ० पीसीलाल यादव संचालक दूध गोंगरा, डॉ. सुखदेवराम साहू सरस’ वरिष्ठ साहित्यकार रायपुर, डॉ. डी. पी. देशमुख संपादक कला परम्परा, महेश कुमार वर्मा, दूरदर्शन कलाकार, डॉ. राजेन्द्र साहू दूरदर्शन कलाकार, विनोद साव वरिष्ठ व्यंग्यकार दुर्ग, सीताराम साहू, श्याम परिष्ठ गीतकार व गायक पैरी, चेतन भारती जी वरिष्ठ कवि साहित्यकार रायपुर चन्द्रशेखर चकोर, छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार, एन. आर साहू सेवा निवृत खंड शिक्षा अधिकारी, दीन दयाल साहू वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार, डुमनलाल ध्रुव अध्यक्ष जिला हिन्दी साहित्य परिषद धमतरी और राजेश चौहान गीतकार व गायक रायपुर आदि उक्त जन्म दिवस अमृत महोत्सव समारोह मे भाग लेंगे। स्वागत समारोह वार्ता, परिचर्चा के बाद आमंत्रित कवियों के द्वारा कवि सम्मेलन होगा जिसमे वरिष्ठ और नवोदित कविगण अपनी सरस, रोचक और हास्य व्यंग्य से भरपूर कविताओं और गीतों की प्रस्तुति देंगे। समारोह की अंतिम कड़ी में मोहेरा गरियाबंद के ‘ चंदा अंजोरी’ सांस्कृतिक मंच द्वारा आदिवासी कमार नृत्य गीत, मिक पारम्परिक बांस गीत और राउत नाचा का मनमोहक प्रदर्शन होगा। उक्त समारोह संध्या साढ़े चार बजे से लगातार देर रात तक चलेगा। आयोजन कर्ताओं ने क्षेत्र की जनता से उक्त तमाम कार्यक्रमों का भरपूर आनंद लेने की अपील की है।

Leave a Comment

Notifications