मगरलोड। भेण्डरी पंचायत भवन के सभागार में राजस्व पंखवाड़ा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 70 आवेदन प्राप्त हुआ। नायब तहसीलदार चित्रसेन साहू ने बताया कि 63 आवेदन का तत्काल निराकरण किया गया ज्यादातर आवेदन भू राजस्व त्रुटि सुधार का आवेदन मिला ,आय , जाति,मूल निवासी, नामांतरण बंटवारा,बनाने आवेदन प्राप्त हुआ। साथ सात न्यायालय प्रकरण आवेदन प्राप्त हुआ जिसे न्यायालय भेजा जाएगा। जिसका भी निराकरण जल्द हो जाएगा।
शिविर में ग्राम सरपंच राजेश्वरी पटेल, उपसरपंच राधे पटेल,आर आई राजस्व नरायण देवांगन, पटवारी संतोष देवांगन, पटवारी कमल नरायण धुव्र, ग्रामीण विस्तार अधिकारी डी.आर साहू, कोटवार रामेश्वर सेन कृषक मित्र, राजेन्द्र साहू, कमलेश साहू कृषक अनुरुद्ध राम साहू, गायत्री शरण साहू बड़ी संख्या कृषक बंधु मौजूद थे।