प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे छत्तीसगढ़ दौरे पर, आईआईटी का करेंगे लोकार्पण

दुर्ग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त के पहले सप्ताह में छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं। इस दौरान भिलाई के कुटेलाभाठा में नव निर्मित आईआईटी का लोकार्पण करने के साथ ही फ्लाई ओवर और रेलवे के सोलर प्लांट को भी जनता को समर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री के दौरे की सूचना आईआईटी प्रबंधन को भेज दी गई है। हालांकि अभी कार्यक्रम की जानकारी नहीं दी गई है। करीब एक सप्ताह बाद इसे अंतिम रूप दिया जा सकता है। जिला प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी जाएगी। आईआईटी कैंपस से ही प्रधानमंत्री मोदी नेशनल हाइवे पर बने दो फ्लाई ओवर का भी लोकार्पण करेंगे। भिलाई के सुपेला और पावर हाउस में बन रहे ब्रिज का निमार्ण पूरा हो जाएगा। पावर हाउस में बना फ्लाई ओवर अनोखा है, जो पुराने ब्रिज के ऊपर से निर्माण किया जा रहा है। वहीं चरोदा में रेलवे की ओर से बनाए गए सोलर प्लांट का लोकार्पण करेंगे।

 

Leave a Comment

Notifications