कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने की साइकिल रैली में भाग लेने की अपील

मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2 अगस्त से, लोगों को जागरूक करने जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सायकल रैली का आयोजन

धमतरी। प्रदेश में मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का काम 2 अगस्त से शुरू हो रहा है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करने कल जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिले में सायकल रैली का आयोजन किया जा रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी ने शहर के युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों ल, समाज सेवी संस्थाओं तथा शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों सहित सभी नागरिकों से इसमें भाग लेने की अपील की है। सायकल रैली 2 अगस्त को सवेरे 8 बजे कलेक्टोरेट परिसर से शुरू होकर बस स्टैंड में समाप्त होगी।

Leave a Comment

Notifications