धमतरी। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी सुशासन तिहार के तीसरे चरण में समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। कुरूद विकासखंड के पचपेड़ी और नगरी विकासखंड के दुगली में 9 मई को समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में उपस्थित लोगों को उनके आवेदनों पर की गई कार्रवाई, मांगो की पूर्ति और समस्याओं पर किए गए समाधान की जानकारी विभागवार, ग्राम पंचायत वार दी जाएगी।
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने शिविर आयोजन की जानकारी ग्राम पंचायतों में मुनादी कराकर लोगों को सूचित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इन शिविरों में संबंधित क्लस्टर के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिए। शिविर स्थलों पर आया पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। इन शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित शासकीय योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। इसके साथ ही पात्र हितग्राहियों से आवेदन आदि लेने का काम भी किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर, पोषण शिविर, कृषि यंत्र-सामग्री वितरण, सामाजिक सुरक्षा के तहत विभिन्न उपकरण, सामग्रियों का वितरण आदि भी इन समाधान शिविरों के दौरान होगा।
पचपेड़ी में आयोजित समाधान शिविर में रामपुर, पचपेड़ी, हंचलपुर, बोरझरा, गाडाडीह आर, सिलघट, सुपेला, सेमरा बी, सिलीडीह, सिलतरा, सिर्वे और कुम्हारी ग्राम पंचायत शामिल होंगे। इसी तरह ग्राम पंचायत दुगली में आयोजित समाधान शिविर में दुगली, कौहाबाहरा, गेदरा, मुनईकेरा, जबर्रा, कोलियरी, बांधा, गुहाननाला, डोंगरडुला, राजपुर, परसापानी, कल्लेमेटा, बिलभदर को शामिल किया गया है।