आमदी में शासकीय नवीन राशन दुकान का शुभारंभ

धमतरी। धमतरी. नगर पंचायत आमदी में राशन कार्डों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। जिससे उचित मूल्य की दुकानों में हितग्राहियों को राशन लेने दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. नागरिकों को सहज सुलभ तरीके से शासन की ओर से मिलने वाली राशन सामग्री को पहुंचाने के उद्देश्य से नगर पंचायत आमदी में नवीन राशन दुकान का शुभारंभ किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना एवं विशेष रूप से नगर निगम के महापौर विजय देवांगन, कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष ओंकार साहू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज साहू, नेता प्रतिपक्ष आमदी गजेन्द्र कुम्भकार उपस्थित रहे। अतिथियों ने फीता काटकर उचित मूल्य की दुकान का लोकार्पण किया. एवं राशन दुकान का निरीक्षण कर प्रसन्नाता जाहिर की तथा राशन दुकान संचालित करने वाले महिला समूह से बात कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Leave a Comment

Notifications