प्रदीप साहू @ नगरी । डाइट नगरी ऐसे तो कई शैक्षिक नवाचार प्रयोगों के लिए जाना जाता है लेकिन इस बार आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस भी वहाँ लीक से हटकर मनाया गया। संस्था में बैठक कर निर्णय लिया गया कि छात्राध्यापकों को देश भक्ति का मजबूत सन्देश कुछ नवाचार कर दिया जा सकता है। इस बात को ध्यान में रखकर स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के लिए क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्यामलाल सोम के 87 वर्षीय ज्येष्ठ पुत्र लीलाशंकर सोम को आमंत्रित कर न उनसे ध्वजारोहण कराया अपितु उनसे ,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्यामलाल के जीवन से जुड़े अनुभव को भी सुना गया। इस अवसर पर डाइट के संकाय सदस्य तथा छात्राध्यापकों ने आजादी आंदोलन से जुड़े हुए कई सवाल किए। गरिमामय समारोह में लीलाराम सोम एवम उनके सुपुत्र का सम्मान कर डाइट के समस्त सदस्यों एवम छात्राध्यापकों ने धन्यवाद एवं कृतज्ञता ज्ञापित किया।
