कैलाश यादव ने सुख शांति एवं गांव की समृद्धि के लिए अपने सीने में दीप ज्योति प्रज्ज्वलित कर लेटे हुए

प्रदीप साहू @ नगरी। धमतरी जिले के नगरी विकास खंड के ग्राम पंचायत राजपुर में एक श्रद्धालु अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए सीने पर दीप प्रज्वलित कर लेटे हुए है जिसमें भगवान की लीला अपरम्पार है, उसकी महिमा कोई नही समझ पाता, भगवान शिव लिंग कुछ समय लिए अपना रूप परिवर्तित करते थे। कभी भूरा और कभी, काला हुआ करते है। आज भी वैसी प्रक्रिया बनी रहती है इस कारण ग्राम वासी इसे अर्ध- मारीश्वर के नाम से जानते है। और हर पर्व में हर्षो उल्लास के साथ धार्मिक अनुष्ठान किया जाता है। इस वर्ष श्री शारदीय क्वार नवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं द्वारा मनो कामना ज्योति भी प्रत्वलित किया गया है। जहाँ कैलाश यादव . पिछले वर्ष 21-22 में अपने सीने पर सुख शांति एवं गांव की समृद्धि के लिए ज्योति प्रज्वलित किया था और वर्ष 23-24 मे भी उन्होने अपने शैम्या पर कील का बिस्टर बिछा कर लेटा है।और वे अपने सीने में ज्योति प्रज्वलित किया है। ऐसा भगवान के प्रति आगाध श्रद्धा भक्ति रखने वाले कैलास बाबा को कोटी कोटी प्रणाम है जिसे गांव वाले एवं आसपास क्षेत्र के लोगो का दर्शन करने के लिए आना-जाना लगा हैं।

Leave a Comment

Notifications