भखारा के चुनावी सभा में स्मृति ईरानी ने महादेव सट्टा ऐप को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना, अजय चंद्राकर ने विकास को बनाया मुख्य मुद्दा

भखारा। केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि अजय भईया ने कहा कि यहां सर्कस चल रहा है तो हम पूछने आए हैं कि मदारी कौन डमरू कौन बजा रहा है ? समझ नहीं आ रहा है भईया डमरू बजा रहे है दिल्ली में गांधी खानदान के लोग और मदारी दुबई में बैठा है। खेला छत्तीसगढ़ में चल रहा है। स्मृति
ईरानी ने आरोप लगाया की जिस व्यक्ति ने भूपेश बघेल को 508 करोड़ दिया है उसने इंटरनेट के माध्यम से सामने आकर खुद यह बात बताया है। भूपेश जी जिसको जानते हैं उससे 500 करोड़ का घोटाला करते हैं और जिसको नहीं जानते उससे 2000 करोड़ का घोटाला करते हैं। स्मृति ईरानी ने कहा कि अजय भईया तुम तो जीत रहे हो तो हमको क्यूं बुलाए हो।

मोदी को संस्कारी बताते हुए भपेश बघेल को असंस्कारी कहा
स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आप सोचिए कि नरेन्द्र मोदी का संस्कार कैसा है उज्जैन में महाकाल जी का कॉरिडोर बनवाया, काशीविश्वनाथ जी का कॉरिडोर बनवाया चारधाम की यात्रा सुलभ करवाई और यहां छत्तीसगढ़ के भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री एक नवजवान से कहते हैं कि महादेव के नाम का दुरुपयोग करो और सट्टा का बाजार चलाओ। स्मृति ईरानी ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पी एस सी में नौकरियों पर जगह पैसे वाले और नेताओं के बच्चों को देते हैं और गरीब के बच्चों को शराब में सट्टे में और जुए व्यस्त करते हैं। उन्होंने कहा कि आप कह रहे हैं कि 5 साल में भूपेश बघेल ने कुरूद के लिए कुछ नहीं किया जब प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया तो आपके लिए क्या करेगा।

ओ वहां चारा खाते हैं यह यहां गोबर खाते हैं
स्मृति ईरानी ने बिहार में लालू यादव की पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर प्रहार करते यहां की सरकार पर तीखा तंज कसते हुए यह कह डाला कि ओ वहां चारा खाते हैं और ये यहां गोबर खाते हैं। भखारा की चुनाव सभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मोदी सरकार की योजनाओं का जमकर बखान करते हुए लोगों से खूब तालियां बटोरी ।

छत्तीसगढ़ की जनता को कांग्रेस ने बेवकूफ समझ रखा है — अजय चंद्राकर
भखारा की चुनावी जन सभा में जन समुदाय को संबोधित करते हुए वर्तमान विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को कांग्रेस ने बेवकूफ समझ रखा है । उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस दो बार का कर्जा माफ करके एक बार का कर्जा खाना चाहती है। उन्होंने कांग्रेस सरकार के नरवा गरवा , घुरवा बाड़ी योजना पर भी तंज कसा। अजय चंद्राकर ने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में कुरूद की तरह भखारा को भी संवारने का काम किया है।

मैं तो कभी मुख्यमंत्री नहीं रहा
भखारा की सभा में कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चैलेंज करते हुए कहा कि हम दोनों का विधानसभा लगा हुआ है आप मुख्यमंत्री हैं मैं तो कभी मुख्यमंत्री नहीं रहा फिर भी आप मेरे क्षेत्र का विकास कार्य देखकर अपने क्षेत्र के विकास कार्य से तुलना कर लीजिए आपको समझ में आ जाएगा कि यहां कितना विकास हुआ है।

भखारा की सभा में लगभग 5000 की भीड़ रही होगी। लेकिन इस सभा में भाजपा के पुराने नेता और कार्यकर्ता कम नजर आए। वही स्मृति ईरानी के भाषण से लोग काफी खुश नजर आए। सभा में अजय चंद्राकर के अलावा निरंजन सिन्हा, मालक राम साहू, राम गोपाल देवांगन, भीम साहू, हराकचंद जैन, श्याम साहू ,रामस्वरूप साहू, रविकांत चंद्राकर, त्रिलोकचंद जैन, हरिशंकर सोनवानी ,भानु चंद्राकर, जागृति साहू, भारतीय पंचायन , विद्या यादव, रश्मि साहू ,पूर्णिमा साहू, सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications