विभिन्न विषयों पर अध्ययन एवं नवाचारों को प्रोत्साहन के उद्देश्य से आर्थिक सहायता हेतु आवेदन 31 जनवरी तक आमंत्रित

SHARE:

धमतरी। राज्य योजना आयोग छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य के संतुलित विकास हेतु उपयुक्त प्रासंगिक एवं विकासोन्मुखी विषयों पर राज्य शासन के विभागों के लिये व्यावहारिक रूप से उपयोगी अध्ययन प्रस्तावों को प्राप्त करने के उद्देश्य से शैक्षणिक संस्थाओं के शिक्षक, छात्र, अनुसंधानकर्ताओं अथवा निजी अनुसंधानकर्ताओं और राज्य में जमीनी नवाचारों, जिनकी पहचान एवं उपयोगिता समाज हित में है तथा उद्यमिता विकास द्वारा वाणिज्यिक पैमाने पर बढ़ाने की संभावना हो, को प्रोत्साहित करने तथा प्रदेश में नवाचार का ईकोसिस्टम तैयार करने के उद्देश्य से राज्य के शैक्षणिक एवं शोध संस्थाओं, शासकीय एवं निजी संस्थाओं, उद्योगों एवं नवप्रवर्तकों से भी 31 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
उप संचालक, जिला योजना एवं सांख्यिकी ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति संस्थायें इस संबंध में राज्य आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार निर्धारित प्रपत्रों में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं, जो राज्य योजना आयोग के वेबसाईट http://spc.cg.gov.in/ पर उपलब्ध है, जिसके अनुसार निर्धारित प्रारूप में अध्ययन प्रस्ताव ऑनलाईन अथवा ऑफलाईन ई-मेल आईडी ms.cgspc@gov.in पर सदस्य सचिव, राज्य योजना आयोग छत्तीसगढ़ को प्रेषित किया जा सकता है।

Join us on:

Leave a Comment