धमतरी में स्टार्टअप एवं डेवलपर मीटअप का आयोजन

SHARE:

गोल्डनफ्लिच एवं एंटिनो के सह-संस्थापक एवं सीईओ  विनय कृष्ण गुप्ता ने किया नवोदित उद्यमियों का मार्गदर्शन

इस तरह के आयोजनों से जिले में स्टार्टअप इकोसिस्टम को नई गति मिलेगी: कलेक्टर श्री मिश्रा

धमतरी…. धमतरी जिले में नवाचार, तकनीकी उद्यमिता एवं स्टार्टअप संस्कृति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन धमतरी द्वारा आज स्टार्टअप एवं डेवलपर मीटअप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के नवोदित उद्यमियों, स्टार्टअप्स एवं डेवलपर्स को मार्गदर्शन, नेटवर्किंग तथा निवेश से जुड़े अवसर उपलब्ध कराना रहा।
कार्यक्रम में गोल्डनफ्लिच एवं एंटिनो के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी  विनय कृष्ण गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वे कार्यक्रम से एंजेल निवेशक के रूप में भी जुड़े। श्री गुप्ता ने स्टार्टअप उद्यमियों, डेवलपर्स एवं नव प्रवर्तकों से संवाद करते हुए स्टार्टअप विकास, तकनीकी नवाचार, निवेश की संभावनाएं, व्यवसाय विस्तार, फंडिंग, प्रभावी बिजनेस मॉडल, लाभप्रदता सुनिश्चित करने तथा बाजार तक पहुंच (मार्केट एप्रोच) जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से मार्गदर्शन प्रदान किया। इस दौरान प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उन्होंने व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से समाधान प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में धमतरी जिले के पंजीकृत स्टार्टअप्स ने सहभागिता की।
कलेक्टर  अबिनाश मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से जिले में स्टार्टअप इकोसिस्टम को नई गति मिलेगी तथा स्थानीय युवाओं और उद्यमियों को नवाचार आधारित व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए प्रेरणा प्राप्त होगी। उन्होंने युवाओं से इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया।
इस मीटअप में लगभग 30 स्टार्टअप्स एवं उद्यमियों ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम में महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र (जीएम डीआईसी)  प्रशांत चंद्राकर,  शैलेन्द्र गुप्ता, सहायक निदेशक, सीएसडीए सहित अन्य अधिकारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। जिला प्रशासन द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर जिले में नवाचार एवं उद्यमिता को निरंतर प्रोत्साहित किए जाने की बात कही गई।

Join us on:

Leave a Comment