नगरी…. लोक निर्माण विभाग नगरी के अंतर्गत ग्राम सांकरा से जैतपुरी (बेलरगांव) तक सड़क निर्माण कार्य को लेकर महत्वपूर्ण प्रगति सामने लाने के लिए । इस संबंध में जनदर्शन के माध्यम से प्राप्त आवेदन पर विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। जिसमे
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत घुरावड़ के सरपंच महेशराम नेताम सहित क्षेत्र के समस्त ग्रामवासी एवं आसपास की ग्राम पंचायतों के सरपंचों द्वारा सांकरा–घटुला–जैतपुरी सड़क मार्ग की जर्जर स्थिति को लेकर जनदर्शन में आवेदन प्रस्तुत किया गया था। यह सड़क मार्ग नगरी विकासखंड के अंतिम छोर ग्राम जैतपुरी को कांकेर जिला से जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है, जिसकी कुल लंबाई लगभग 35 किलोमीटर है। बताया गया कि इस मार्ग पर 15 से 20 वर्ष पूर्व डामरीकरण एवं मरम्मत कार्य किया गया था, लेकिन वर्तमान में सड़क की स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है। दोपहिया व चारपहिया वाहनों के साथ ही पैदल आवागमन भी जोखिमभरा हो गया है, जिससे स्कूली बच्चों सहित आम नागरिकों को रोजाना भय के साए में सफर करना पड़ रहा है।
उक्त आवेदन के परीक्षण के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट के अंतर्गत जिला धमतरी के सांकरा–घटुला–बेलरगांव–जैतपुरी मार्ग (मुख्य जिला मार्ग) के लिए पुल-पुलिया सहित लगभग 30 किलोमीटर लंबाई में सड़क के टू-लेन चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण हेतु 10,854.04 लाख का प्राक्कलन तैयार किया गया है। यह प्रस्ताव प्रमुख अभियंता, लोक निर्माण विभाग, नवा रायपुर द्वारा 9 अक्टूबर 2025 को सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, लोक निर्माण विभाग को स्वीकृति हेतु प्रेषित किया गया है।
विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि शासन से स्वीकृति प्राप्त होने के पश्चात् इस मार्ग के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। सड़क निर्माण की स्वीकृति से क्षेत्रवासियों को सुरक्षित एवं सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी, वहीं दूरस्थ ग्रामीण अंचलों का संपर्क भी मजबूत होगा।
साथ वही क्षेत्र के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ने पर संतोष व्यक्त करते हुए शासन एवं लोक निर्माण विभाग से शीघ्र स्वीकृति प्रदान कर कार्य प्रारंभ कराने की मांग की है। जिसमे यह जानकारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेश नेताम ने दिया है



