पेर‍िस ओलंप‍िक : विनेश फोगाट अयोग्य घोष‍ित, वजन ज्यादा होने को वजह बताया

नई दिल्ली। विनेश फोगाट को पेर‍िस ओलंप‍िक में अयोग्य घोष‍ित किया गया. भारत के ओलंप‍िक अभ‍ियान को तगड़ा झटका लगा है। उनका वजन 50 किलो से मेल नहीं खा रहा था। भारतीय ओलंप‍िक संघ ने कहा कि यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगट के अयोग्य घोषित होने की खबर साझा करता है।

Leave a Comment

Notifications