Dhamtari : एनएसएस शिविर में पुलिस ने महिला संबंधी अपराध एवं ,सायबर फ्रॉड,सायबर जागरूकता के संबंध में चलाया जागरूकता अभियान

धमतरी। धमतरी पुलिस,एसडीओपी कुरूद के नेतृत्व में थाना कुरूद के साथ ग्राम कातलबोड़ में आयोजित एनएसएस शिविर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एसडीओपी. कुरूद रागिनी मिश्रा द्वारा महिला संबंधी अपराध,गुड टच बैड टच एवं बालक बालिकाओं के संरक्षण के लिए बनाए गये पोक्सो एक्ट एवं महिला संबंधी अपराध एवं महिला से संबंधित कानून के संबंध में जानकारी देते हुए एनएसएस.छात्राओं को जागरूक किया गया।

धमतरी पुलिस,थाना कुरूद द्वारा ग्राम कातलबोड़ में पी.जी.कॉलेज के छात्राओं को एटीएम फ्रॉड एवं अनजान फर्जी कॉल से दूर रहने एवं लॉटरी फसने का झांसा देने वालों से बचने के संबंध मे महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया। उक्त कार्यक्रम में एसडीओपी. कुरूद श्रीमती रागिनी मिश्रा,थाना कुरूद से उनि.ईश्वर साकार,थाना कुरूद के स्टॉफ एवं पी.जी.कॉलेज के प्रोफेसर सहित एनएसएस.शिविर के छात्राएं अधिक संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications