धमतरी पुलिस ने कोतवाली के नजदीक मुख्य डाकघर की चोरी का 15 दिनों में किया खुलासा, सायबर सेल का अहम योगदान

धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। धमतरी पोस्ट ऑफिस मुख्य डाकघर में लगभग 6 लाख की रातों रात चोरी के मामले का धमतरी पुलिस ने 15 दिनों के अंदर पर्दाफास किया। उत्तरप्रदेश के है दोनो चोर, इसके पहले भी कई राज्यों में चोरी कर चुके है। इनके पास से चोरी गई रकम से 1लाख 50000 हजार बरामद किया है और भी बाकी पैसों को ऑनलाइन जिनके खाते में ट्रांसफर किया है उनको पुलिस ने फिलहाल होल्ड करा दिया है ।

आरोपी आसिफ रजा और सूरज यादव उत्तर प्रदेश के जौन पुर के रहने वाले है,आसिफ वेल्डर का काम करता है और सूरज कम्बल बेचता है, दोनों लूट और चोरी के आरोप में गुजरात के भरूच जेल में मिले थे,वही से ये दोस्त बन और महासमुंद के डाक घर मे चोरी की नाकाम कोशिश की थी, असफल होने के बाद दोनों ने गूगल मैप से धमतरी का डाकघर ढूंढा, दिन में रेकी की और रात में वारदात को अंजाम दिया।

चोरों ने डाकघर से उड़ाई रकम को अलग अलग खातों से ट्रांसफर कर दिया था, जिसमे से 1 लाख 70 हज़ार की रकम होल्ड करा दी गई है , करीब डेढ़ लाख नकद बरामद हुए है, कुछ पैसे ये ऐश अय्याशी में ख़र्च कर चुके है, बाकी रकम की तलाश जारी है।

Leave a Comment

Notifications