Dhamtari : .क्रिकेट ऑनलाइन सट्टे पर धमतरी सायबर ने नहीं की बड़ी कार्रवाई

SHARE:

पार्ट 1 – हर गेंद पर सट्टा बाजार गर्म 

धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। धमतरी में क्रिकेट ऑनलाइन सट्टा खेलाने वाले सबसे सेफ जोन में नहीं हो रही इन पर कोई कार्रवाई ,छोटे बड़े बुड्ढे सभी इसके शौकीन लगभग सभी प्रकार के मोबाईल पर इनकी पहुंच ,,हर गेंद पर सट्टा बाजार गर्म चौक चौराहों से लेकर घर पर आराम से बैठ खेलो क्रिकेट सट्टा।
महादेव सट्टा एप तो सिर्फ झांकी इससे भी आगे बड़ कई सट्टा एप बाजार में, इनकी आईडी सभी वर्ग के हाथों में कई घर हो रहे बर्बाद लेकिन कार्रवाई कुछ भी नही ,,,दो छोटे चूंचे पकड़ कर मीडिया का दाना डाल मगरमच्छ आराम से दूसरे शहरों में घूम घूम कर रहे धमतरी का काम ,,एक विशेष वर्ग देता है इनको संरक्षण, कार्रवाई के पहले सूचना ,,काम धाम बंद घूमने निकल पड़ते है बड़े खातेदार ,,अब तो सभी प्रकार का सट्टा हर घर परोसा जा रहा और बच्चे भी गिरते जा रहे गहरी खाई में, ऐसा नहीं है पुलिस को जानकारी नहीं है लेकिन ऑनलाइन पकड़ मजबूत नही बोलकर बच रहे सफेद पोस,दोष सट्टा माफिया। पुलिस लिंक ट्रेस कर महादेव सट्टा बाजार की पोलपट्टी खोल सकती है तो ये सट्टाकिंग क्यों बच रहे बड़ा सवाल।

Join us on:

Leave a Comment