कृषक मित्रों को मानदेय अप्राप्त, विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने विभाग के अधिकारियों को किया निर्देशित

SHARE:

मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद।  जिले के कृषि मित्रों को काफी लंबे समय से मानदेय अप्राप्त होने के कारण गुरुवार को कृषि मित्रों ने विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा से मुलाकात कर अपनी जल्द से जल्द मानदेय दिलवाने की मांग की। विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कृषि विभाग के अधिकारियों से कृषि मित्रों की मांग के संबंध में चर्चा कर उन्हें निर्देशित किया और मानदेय जल्द से जल्द जारी करने भी कहा।
कृषक मित्रों ने बताया कि उन्हें 29 माह का मानदेय नहीं मिला है, जिसके कारण उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विभाग में कई बार आवेदन करने के बावजूद उन्हें मानदेय अप्राप्त है। विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने उनके मांग के संबंध में दस्तावेजों के साथ उनसे चर्चा की। इसके बाद कृषि विभाग के अधिकारी से चर्चा कर मांग पूरी करने के लिए निर्देशित किया।
 उन्होंने कहा कि इस प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। प्रदेश में सुशासन की सरकार है, सभी के हित में काम हो रहा है। ऐसे में किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए।
इस दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, भाजपा नेता रमेश साहू, संदीप घोष, हनीश बग्गा, शरद राव सहित कृषक मित्र के जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, सचिव नारायण पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष भीखम धीवर, भोजकुमार साहू, नेपालराम साहू, हरिधर पटेल, मुरलीधर ध्रुव, भूमिराम साहू सहित अन्य उपस्थित थें।

Join us on:

Leave a Comment