मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद। सिंधी समाज के इष्ट देव श्री झूलेलाल जी व संपूर्ण सिंधी समाज के प्रति सोशल मीडिया पर की गई अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आज महासमुंद जिला मुख्यालय में सिंधी समाज ने तीव्र विरोध प्रकट किया। समाज के लोगों ने झूलेलाल चौक से रैली के रूप में नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुलिस थाना पहुंचे।
रैली में समाज के लोगों ने “झूलेलाल जी की जय”, “अमित बघेल को गिरफ्तार करो” जैसे नारे लगाकर अपना रोष व्यक्त किया। समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के एक व्यक्ति अमित बघेल के द्वारा सिंधी समाज और उनके आराध्य देव श्री झूलेलाल जी के विरुद्ध अपमानजनक व अशोभनीय टिप्पणी की गई है, जिससे समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
थाने पहुंचकर समाज के प्रतिनिधि मंडल ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा और आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो समाज बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
इस अवसर पर , युवा और वरिष्ठ नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। समाजजनों ने कहा कि सिंधी समाज सदैव शांतिप्रिय व सेवा भाव से जुड़ा रहा है, परंतु अपने आराध्य देवता के अपमान को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
रैली शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई और समाज ने उम्मीद जताई कि दोषी के खिलाफ शीघ्र कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की असंवेदनशील टिप्पणी करने का साहस न कर सके।



