Dhamtari : चौकी बिरेझर पुलिस ने दाउ कल्याण सिंह सोनवानी महाविद्यालय जी-जामगांव एवं थाना केरेगांव पुलिस ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय कुकरेल में लगाया यातायात पाठशाला

महाविद्यालय एवं विद्यालय के छात्र- छात्राओं को दी गई यातायात नियमों की जानकारी

धमतरी। सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार 35 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशानुसार, इकाई में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। इसी तारतम्य में चौकी बिरेझर के प्रआर.शेषनारायण पाण्डेय एवं स्टाप दाउ कल्याण सिंह सोनवानी महाविद्यालय जी जामगांव तथा थाना केरेगांव के सउनि.प्रदीप सिंह, प्रआर. हेमराज ध्रुव एवं आर.जितेन्द्र ठाकुर के द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल कुकरेल में पहुंचकर उपस्थित कालेज / स्कूली छात्र-छात्राओं को सड़क दुर्घटनाओं से बचने का उपाय बताते हुए कालेज/स्कूल आने के समय छात्र-छात्राओं को सड़क पर हमेशा बॉये साईड चलने, सड़क पार करने से पहले दांये बांये देखते हुए सुरक्षा के प्रति आश्वस्त होकर रोड कास करने, रोड कास हमेशा जेब्रा कासिंग से ही करने,अगर जेब्रा कासिंग नही तो ऐसे स्थान जहाँ से हमें रोड दोनो ओर दिखे ऐसे स्थान से करें बिना ड्रायविंग लायसेंस के वाहन नही चलाने बताकर लायसेंस बनाने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया।
यातायात सिग्नलों की जानकारी देते हुए बताया कि चौक चौराहों पर पहुंचने के दौरान यदि लाल बत्ती जल रही है, तो स्टाप लाईन के पीछे रूकने, हरी बत्ती जलने पर यदि रास्ता साफ हो तो आगे बढ़ने,पीली बत्ती जलने पर यदि आप स्टाप लाईन के पीछे है, तो स्टाप लाईन में रूके, स्टाप लाईन पार कर चुके है, तो तत्काल आगे बढ़े बताया, साथ ही मार्ग के सूचनात्मक, संकेतात्मक चिन्हों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, सड़क दुर्घटना में मृत्यु के कारणों को बताया कि ओवरस्पीड से वाहन चलाने, दोपहिया वाहन में तीन सवारी, दोपहिया में बिना हेलमेट, चारपहिया में बिना सीटबेल्ट,मोबाईल का प्रयोग करते वाहन चलाने, शराब सेवन कर वाहन चलाने,असावधानी पूर्वक ओवरटेकिंग करने, रांग साईड वाहन चालन करने से सड़क दुर्घटना घटित होती है, जिससे अधिक रक्तस्त्राव होने व समय पर उपचार नही मिलने से मृत्यु हो जाती है।

अगर हम वाहन चलाने के दौरान इन कार्यों को न करें, और आवश्यक सुरक्षा उपकरणों, यातायात नियमों का पालन करें तो हम सड़क दुर्घटना से बच सकते है, और औरों को भी बचा सकते है बताया गया उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राऐं, शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications