युवा दिखाएंगे 13 विधाओं में अपनी प्रतिभा
रायपुर। राज्य के युवाओं के बीच राष्ट्रीय एकता, सामुदायिक सहभागिता में बढ़ोत्तरी और उन्हें राज्य की कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में जोड़ने के उद्देश्य से राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 12 से 14 जनवरी तक किया जाएगा।
युवा महोत्सव में जिला और ब्लॉक स्तर पर हुए युवा उत्सव के विजेताओं को इस राज्य स्तरीय आयोजन में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। इस महोत्सव में 13 प्रकार की विधाओं से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव के विजेताओं को नगद पुरस्कार दिए जाएंगे।
युवा महोत्सव में सांस्कृतिक विधा में सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोक गीत, व्यक्तिगत लोक नृत्य, व्यक्तिगत लोक गीत, लाईफ स्किल विधा में कहानी लेखन, चित्रकला, तात्कालिक भाषण, कविता, युवा कृति विधा में विज्ञान मेला, हस्तशिल्प, टेक्सटाईल, कृषि उत्पाद, अन्य विधा में रॉकबैंड आदि प्रतियोगिताएं होंगी।