धमतरी …. धमतरी जिले के किसानों का एप्प, पोर्टल के माध्यम से कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों द्वारा किए जाने वाले कार्यों के क्रियान्वयन हेतु एग्रीस्टेक परियोजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री के लिए कलेक्टर नम्रता गांधी द्वारा अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने लोक सेवा केन्द्र के संचालकों को ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकाय क्षेत्रों में कैम्प आयोजित कर किसानों के लैण्ड आईडी एवं फार्मर आईडी एग्रीस्टेक एप्प, पोर्टल में कार्य करने के लिए संबंधित पटवारियों और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को अधिकृत किया है। साथ ही सभी राजस्व निरीक्षकों को प्रत्येक सोमवार को एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयान करने किसानों की संख्यात्मक जानकारी भू-अभिलेख शाख में भेजने के लिए निर्देशित किया है।
