मोहरेंगा में निकाली गई श्रीरामनवमी पर शोभा यात्रा

धमतरी। ग्राम मोहरेंगा वासियों के सहयोग से विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल मोहरेंगा की तरफ से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। भगवान श्री रामचन्द्र का जन्म उत्सव बड़ी संख्या में हर्ष उल्लास से मनाया गया एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया, जिसमें ग्राम मोहरेंगा के सरपंच प्रीति ध्रुव, सरपंच प्रतिनिधि भूपेंद्र ध्रुव, कुलाश यादव उपसरपंच,डूगेश्वरी पटेल, घनश्याम पटेल, डहरु ध्रुव, समस्त पंचगण, गणपत पटेल ग्रामीण अध्यक्ष, मेघनाथ ध्रुव, गजाधर पटेल, मनोहर साहू, भूषण पटेल, लोचन पटेल समस्त विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मोहरेंगा शामिल रहे।

Leave a Comment

Notifications