कुरूद में हुआ भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन

कुरुद। कुरूद में भाजपा सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन आज 9 अप्रैल को आयोगित किया गया। कुरूद विधानसभा स्तरीय एवं जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन भाजपा कार्यालय कुरूद में मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि के रूप में अजय चन्द्राकर विधायक कुरूद , अध्यक्षता निरंजन सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि जनप्रतिनिधियों में ज्योति चन्द्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद, ज्योति जैन नगर पंचायत अध्यक्ष भखारा, गितेशवरी साहु जनपद अध्यक्ष कुरूद, बीरेन्द्र साहु जनपद अध्यक्ष मगरलोड, पूर्व जनपद अध्यक्ष सिंधु बैस, श्याम साहु पूर्व जनपद अध्यक्ष, नारायण गिरी , ज़िला पंचायत सदस्यगण, ज़िला पदाधिकारीगण, मंडल अध्यक्षगण एवं पदाधिकारीगण, समस्त जनपद सदस्य, पार्षदगण एवं सरपंचगण, भाजपा के वरिष्ठ नेतागण, शक्ति केन्द्र प्रभारीगण, पूर्व मंडल अध्यक्षगण एवं भाजपा के हर मंडल से सक्रिय सदस्यगण सम्मिलित हुए l मंच का संचालन भानु चन्द्राकर ने किया, आभार कुरूद मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहु ने किया l भाजपा का स्थापना दिवस 6 अप्रैल को शुभारम्भ हुआ है जो कि लगातार सप्ताह भर सेवा सप्ताह का यह कार्यक्रम देश व्यापी हर मंडल में आयोजित हो रहा है l 10 तारीख़ से 13 तारीख़ तक गाँव चलो घर चलो अभियान प्रस्तावित है l उसी प्रकार 14 अप्रैल को प्रत्येक गाँवों में अंबेडकर जयंती मनाने का निर्णय हुआ है l

Leave a Comment

Notifications