धमतरी के अलावा रायपुर, अभनपुर, गोबरा-नवापारा, पाटन और बलौदाबाजार जिले के लिए दिया जा रहा पानी
धमतरी…. कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने गर्मी में पानी की दिक्कत ना हो, इसके लिए लगातार संबंधित अधिकारियों को पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दे रहें हैं। कलेक्टर के निर्देशानुसार रविशंकर सागर जलाशय गंगरेल और सोंढूर जलाशय से निस्तारी हेतु 390 तालाबों को निस्तारी के लिए भरने का लक्ष्य है। इनमें से अब तक 16 तालाबों को भरा जा चुका है और उनमें एक अप्रैल से निस्तारी भी शुरू हो गई है। महानदी जलाशय परियोजना गंगरेल से धमतरी जिले के अलावा रायपुर, अभनपुर, गोबरा नवापारा, पाटन को पेयजल के लिए पानी छोड़ा गया है। इसी तरह रायपुर और बलौदाबाजार जिलों के निस्तारी तालाबों को भरने के लिए 15 मार्च से पानी दिया जा रहा है। गर्मी के सीजन में पानी की दिक्कत एवं भूजल के नीचे गिरते स्तर को ध्यान में रखते हुए जिलेवासियो को पानी का सदुपयोग करने और व्यर्थ पानी नहीं बहाने की समझाईश भी दी गई। पानी का दुरूपयोग ना हो, इसके लिए नाली बनाकर तालाबों तक पहुंचाने भी कहा गया।