मगरलोड। मगरलोड ब्लाक के ग्राम बुड़ेनी भाजपा स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय के छायाचित्र पर चंदन बंदन माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रभारी प्रीत देवांगन (पूर्व सरपंच, भेंडरी) ,मेघा मंडल प्रभारी श्याम साहू ,खेमू साहू (सरपंच बुडेनी) , वृंदा निषाद (उपसरपंच बड़ेनी), शांतनु देवांगन (भेंडरी ),प्रवीण जोशी, रमेश देवांगन ,प्रहलाद निषाद ,शंकर साहू, टिकेश साहू , ऋषभ दुबे, नरसिंग देवांगन, ब्यास नारायण साहू उपस्थित थे ।
