जनप्रतिनिधियों के सम्मान एवं कंवर, पैकरा समाज की वार्षिक महासभा में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

धमतरी। प्रदेश के मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय धमतरी जिले के रांकाडीह स्थित मधुबन धाम पहुंचे। इस दौरान वे नवनिर्वाचित आदिवासी पंचायत जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह और धमतरी राज कंवर पैकरा समाज का वार्षिक महासभा में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने नगरीय निकाय निर्वाचन और त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में विजयी जनप्रतिनिधियों को बधाई दी। उन्होंने गहिरागुरू बाबा द्वारा समाज कल्याण के लिए किये गये कार्यों को बताते हुए उनसे प्रेरणा लेकर समाज कल्याण के लिए कार्य करने की बात कही। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि कंवर एवं पैकरा समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है, हम सभी को मिलकर इस गौरवशाली इतिहास को बनाये रखने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा की आज समाज के अनेक लोग विभिन्न क्षेत्रों में काम कर समाज का नाम रौशन कर रहे है। उन्होंने समाज के लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि मदिरापान और मांस से दूर रहकर विकास में सहभागी बनें।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार ने मोदी की गारंटी के तहत् किये गये वादों को पूरा करने में कोई कमी नहीं की है। हमने शपथ लेते ही 10 लाख आवास स्वीकृत किये है। वहीं धमतरी जिले में 40 हजार आवासों की स्वीकृति जल्द ही दी जायेगी। सरकार ने प्रदेश के किसानो से 3100 रूपये क्विंटल की दर से धान की खरीदी की और उसके बोनस की अंतर राशि भी एक सप्ताह के भीतर उन्हें प्रदान कर दी है। इसके साथ ही लंबित 2 वर्षो का धान बोनस भी किसानो को दिया है, जिसका लाभ प्रदेश के किसानों को मिला है। महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को एक हजार रूपये प्रदान किये जा रहे हैं, जल्द ही ऐसी महिलायें जो नवविवाहित है या जिनका नाम नहीं जुड़ पाया है, उन्हें भी जोड़ा जायेगा।

उन्होंने कहा कि तेन्दूपत्ता खरीदी में भी हमने प्रति मानक बोरा की दर में वृद्धि करते हुए 5500 रूपये किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रामलला दर्शन योजना और मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत् प्रदेश के लोगों को धार्मिक स्थानों पर जाने का अवसर मिल रहा है। भूमिहीन ग्रामीण कृषि मजदूर योजना के तहत् भी प्रदेश के पात्र हितग्राहियों को सहायता राशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने प्रदेश के औद्योगिक नीति और प्रदेश में संचालित उच्च शैक्षणिक संस्थानों और विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद कांकेर लोकसभा क्षेत्र श्री भोजराज नाग ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में प्रदेश की डबल इंजन सरकार काम कर ही है। इसी का परिणाम है कि प्रदेश के लोगों को शासन की योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में आवास के लिए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रदेश के बेघर गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास के तहत् घर देने का काम किया है। उन्होंने समाज के महापुरूषों को याद करते हुए कहा कि समाज को विकास की दिशा में अग्रसर करने हेतु नशे से दूरी बनाने की जरूरत है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरंभ में कंवर समाज के अध्यक्ष विश्राम जी दाउ ने कहा कि कंवर समाज हमेशा मेहनत कर आगे बढ़ने वाला समाज है। आज समाज के लोग शिक्षा प्राप्त कर उच्च पदों पर सेवायें दे रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में आज प्रदेश में सुख-शांति की गंगा बह रही है। कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य टीकाराम कंवर, प्रदेश अध्यक्ष कंवर समाज हरिवंश सिंह मिरी सहित अन्य अतिथियों ने संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सिहावा पिंकी धुव, पूर्व विधायक सिहावा श्रवण मरकाम, जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र. 08 वीरेन्द्र कुमार साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत मगरलोड केवल राम कंवर के अलावा समाज के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि गण और बड़ी संख्या में ग्रामीजन उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications