सिरीॅ मंडल ने अंबेडकर जयंती पर किया नमन

Oplus_131072

कुरूद…. संविधान निर्माता बाबा डाॅ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर भाजपा सिरीॅ मंडल द्वारा अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इस दौरान उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए गणमान्य जनों ने देशहित में उनके योगदान को याद किया।

इस दौरान ग्राम सुराज अभियान अंतर्गत प्रमुख रुप सें भूतपूर्व मंडी अध्यक्ष झागेश्वर ध्रुव, डाॅ जनक कुंभकार, शोभाराम पटेल, धनेश बंजारे, तेजराम साहु,उत्पल धिवरिया, महेश्वर तारक ,धनेश कंडरा, भुवनेश्वर कंडरा,नारद सेन, भारत साहु ,प्रभारी लेखराम सिन्हा आदि उपस्थित हुए।

Leave a Comment

Notifications