mahasamund : सुपोषण चौपाल कार्यक्रम का सफल आयोजन: वार्ड 15 में पोषण पखवाड़ा जारी

मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद। महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 15 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है, जिनका उद्देश्य समुदाय में पोषण के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

इसी क्रम में गुरुवार को सुपोषण चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गर्भवती माताओं के लिए गोदभराई और नवजात शिशुओं के लिए अन्नप्राशन संस्कार जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम सम्पन्न कराए गए। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर श्रीमती कुंती यादव विशेष रूप से उपस्थित रहीं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ललिता नंदे, कुसुमलता नामदेव एवं देवकी साहू ने कार्यक्रम की रूपरेखा को सफलतापूर्वक कार्यान्वित किया।

कार्यक्रम में वार्ड 15 की पार्षद ईश्वरी भोई, संजय भोई एवं कादीर चौहान ने सहभागिता निभाई। साथ ही पत्रकार मनीष सरवैया, क्षेत्रीय निवासी, बच्चे, किशोरी बालिकाएं एवं गर्भवती महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

सभी अतिथियों ने पोषण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को पोषण संबंधी जानकारी एवं आहार संबंधी परामर्श भी प्रदान किया गया। आयोजन के सफल संचालन के लिए आंगनबाड़ी टीम की सराहना की गई।

पार्षद ईश्वरी भाई ने कहा कि सरकार के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होने से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सकता है उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के लिए हम सरकार का वह आंगनबाड़ी सहायिका व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देते हैं। यह कार्यक्रम क्षेत्रवासियों में स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूकता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है।

Leave a Comment

Notifications