बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने गांववासियों को 2 करोड़ 58 लाख विकास कार्यों की दी सौगात, सीसी रोड एवं पुल-पुलिया निर्माण का किया भूमिपूजन

मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद। महासमुंद के बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने जनपद पंचायत पिथौरा के ग्राम खम्हन से कुदारीदादर मार्ग पर सीसी रोड एवं पुल-पुलिया निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया।

विधायक अग्रवाल ने गांव वासियों को 2 करोड़ 58 लाख विकास कार्यों की बड़ी सौगात दी ।इस निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा गया । इस अवसर पर विधायक अग्रवाल ने स्थानीय निवासियों को बधाई दी और कहा कि इस निर्माण से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी ।

विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने भूमिपूजन के बाद कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं बसना विधानसभा क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता है। हमारा संकल्प है कि क्षेत्र की जनता को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मिल सके । गांव में पुल पुलिया निर्माण से आवागमन में सुविधा होगा ।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि खोलबहरा निराला,जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल,विधानसभा संयोजक एन के अग्रवाल,ग्राम सरपंच भरत चौधरी,जिला पंचायत सदस्य त्रिलोचन नायक,वरिष्ठ भाजपा नेता जयंती अग्रवाल,ग्राम गोठिया से कौशिक प्रधान,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्वप्निल तिवारी, पिथौरा जनपद अध्यक्ष पुरुषोत्तम धृतलहरे,पिथौरा जनपद उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद पटेल,पिरदा मंडल अध्यक्ष अभिमन्यु प्रधान, पिथौरा जनपद सभापति हरप्रसाद पटेल, पिथौरा जनपद सदस्य विमला बेहरा, विधायक प्रतिनिधि छबिलाल रात्रे,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दीनदयाल भोई,जनपद सभापति श्यामलाल बाहावल, एसडीओ आर पी आर शर्मा,ठेकेदार सुशील अग्रवाल,जिला कार्यकारिणी सदस्य परशुराम गड़निया,पूर्व मंडल अध्यक्ष नारायण पटेल,जबलपुर पूर्व सरपंच श्यामलाल पटेल,जनपद सदस्य नीरू प्रधान,जबलपुर सरपंच नित्यानंद सिदार,भीकापाली सरपंच कृपाराम बारिहा,नवीन प्रधान,वीरेंद्र प्रधान,संजय प्रधान,विधायक कार्यालय प्रभारी अश्विनी प्रधान,विजय पटेल, गोपाल गड़तिया,श्याम लाल प्रधान, पथरला पूर्व सरपंच दयानिधि भोई,परधिया सरायपाली उत्तमलाल परेश्वर सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications