Dhamtari : हिन्दू जागरण मंच भखारा भठेली ने निकाली श्री हनुमान जन्मोत्सव की भव्य शोभा यात्रा

धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। हिन्दू जागरण मंच जिला धमतरी समाज को जागरूक और युवाओं को संगठित करने के साथ साथ सनातन संस्कृति एवं हिन्दू पर्व को बड़े उत्साह धूमधाम शांति प्रिय के साथ समाजिक समरसता की भाव स्थापित करने में लगा हुआ उसी तारतम्य में 15 अप्रैल को हिन्दू जागरण मंच भखारा भठेली के नेतृत्व तथा जिला कार्यकारिणी के मार्गदर्शन में अंचल के समस्त समाजिक प्रमुखों को आमंत्रित कर शिव मंदिर के सामने स्थित श्री हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना महाआरती प्रबुद्धजन और समाज सेवी गिरिराज सोन,विष्णु साहू,गौतम जैन, डुमेंद्र साहू,जितेंद्र साहू, दुलेशवर साहू, योगेश्वर सिन्हा,कुंजबिहारी साहू,राम कृष्ण नेताम, डोमार साहू, प्रवीण नेताम,सोम दुबे, जितेंद्र देवांगन,हिन्दू जागरण मंच जिला संयोजक, कुरूद खंड संयोजक भीष्म साहू सहसंयोजक गुलशन गर्ग,एवं नगर संयोजक मनीष साहू एवं पदाधिकारी युगेश धीवर, सोमेंद्र साहू, भास्कर साहू, द्वारा महाआरती कर नगर के मुख्य मार्गो में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें श्री राम दरबार की मूर्ति और जय भवानी धूमाल पार्टी नयारायपुर नगर के लोगों को आकर्षित किया।

शोभा यात्रा में अतिथि उद्बोधन अटल चौक भखारा में सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि मान.मोहन लाल साहू प्रांत सहसेवा प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अध्यक्षता ज्योति हरख जैन अध्यक्ष नगर पंचायत भखारा, विशिष्ट अतिथि मान.दीपक सिंह ठाकुर प्रांत युवा प्रमुख हिन्दू जागरण मंच,ने मंच को संबोधित किया ज्योति हरख जैन जी ने कहा दुनिया श्री राम के बिना नहीं चल सकती और श्री राम हनुमान के बिना नहीं चल सकते है।

दीपक सिंह ठाकुर ने कहा सनातन संस्कृति की शक्ति अदभुत है इसको जानने, समझने ,अनुभव करने की आवश्यकता है अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने सनातन की शक्ति को नवरात्रि में देखी विज्ञान भी अचंभित हो जाते है इसका पार पाना बहुत मुश्किल और नामुमकिन भी है तथा हमें नित्य हनुमान चालीसा पाठ करना चाहिए जिससे जीवन की सारी संकटों से मुक्ति मिल जाती है। प्रांत सह सेवा प्रमुख मोहन लाल साहू जी ने कहा सनातन संस्कृति को कुछ लोग मिटाने का प्रयास करते है पर सनातन संस्कृति मिट नहीं सकती है न ही उसको कोई मिटा नहीं सकता। मिटाने वाला स्वयं मिट्टी में मिट जाता कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है, हमें अपने धर्म में आस्था विश्वास होनी चाहिए।
समाज के प्रत्येक लोगों के साथ आत्मीय भाव से मिलना जुलना चाहिए अतिथियों ने श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभा यात्रा की भव्य आयोजन हिन्दू समाज की एकता के लिए सभी को बधाई दिए।मंच में जनप्रतिनिधि विष्णु साहू,डुमेंद्र साहू,पुखराज साहू, समाज सेवी गिरिराज सोन,हिन्दू जागरण मंच धमतरी जिला सहसंयोजक ढाकेश्वर साहू ,नगर धमतरी से अमित सोना,आयुष पात्र, उपस्थित थे मंच संचालन पुरुषोत्तम निषाद जिला संयोजक हिन्दू जागरण मंच द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर बड़ी संख्या में नगर के सनातन प्रेमी जन उपस्थित थे कार्यक्रम का समापन महावीर चौक में प्रसाद वितरण कर किया गया।

Leave a Comment

Notifications