मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद। श्रीजन कल्याण समाज सेवी संस्था प्रमुख हेमलता राजपूत ने बताया कि संस्था संविधान की प्रमुखता क्या है और इसे किस स्थिति में बाबा साहेब अंडेबकर जी और उनकी कमेटी के सदस्यों द्वारा यह बताया गया जो किसी देश का सर्वोच्च कानून होता है । यह एक लिखित दस्तावेज है जो सरकार की संरचना शक्तियों और कर्तव्यों नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों का निर्धारण करता है । यह देश के संचालन के नियमों और सिद्घांतों का एक संग्रह है ।
यह सब संग्रह को लेकर संस्था जिले के चिरको शासकीय नवीन कालेज और खट्टी परसदा के हाई स्कूल के युवा साथियों का 40-40 का समूह बनाकर उनके साथ कई तरह से गतिविधियों का आयोजन विगत 9 माह से प्रत्येक सप्ताह करती आ रही है उसमें से प्रमुख बिन्दु था कि युवा साथियों को संविधान की रचना उनकी महत्व क्या है जिसे चर्चा के दौरान शब्द निकालना फिर उन्हें गीत का रुप देना और समाज में ज्यादा से ज्यादा मानव समाज को जगाना, इसी कड़ी में चिरको और खट्टी परसदा स्कूल कालेज के युवा साथियों के विचार शब्द को स्थानीय गीतकार अजय शेखर नेताम ग्राम अमलोर, रिकार्डिंग और गीत डायरेक्शन सूरज प्रकाश म्युजिक राधे साहू द्वारा किया गया, जिसमें गाना का बोल था (1) संविधान जानव रे संगी अधिकार जानव ना, भारतीय नीव गुण मानव जानव जी
(2) आओ जनजन ला जागन जी युवा पीढ़ी ला जनाबो जी – ये तैयार गीत का विमोचन संस्था द्वारा ,
बौद्घ महासभा के साथ उपस्थित महासभा सदस्य एवं जन प्रतिनिधि योगेश्वर राजू सिन्हा विधायक महासमुंद पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. विमल चोपड़ा एवं वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष- निखिलकांत साहू, उपाध्यक्ष, देवचंद राठी एवं चिरको एवं परसदा के युवा द्वारा उपस्थित रहे साथ ही बौद्घ महासभा प्रमुख देवेन्द्र मेश्राम, बी.पी. मेश्राम, बी.आर. घोड़ेसवार, संजय वासनिक, शंकर नंदेश्वर आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे ।
इस कार्यक्रम में संस्था के क्षेत्रीय कार्यकर्ता विष्णुप्रिया अंकुर, हीना साहू गांव के युवा साथी ग्राम प्रमुख आदि उपस्थित थे ।
