मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद । महासमुंद जिले के बागबाहरा निवासी जलज चंद्राकर का चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में चयन हुआ है । जलज चंद्राकार को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में 180 रैंक मिला है । रक्षा अकादमी में 404 लोगों का चयन होना है । जलज शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है जलज की प्रारंभिक शिक्षा बागबाहरा के कार्मल कांवेंट स्कूल में हुआ जिसके बाद से उनका चयन सैनिक स्कूल अंबिकापुर में हुआ ।
अपनी स्कूली शिक्षा पूरा कर आज राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में चयनित हुआ है। जलज के माता और पिता पेशे से शिक्षक है वही उनकी बड़ी बहन MBBS की पढ़ाई कर रही है । जलज ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता परिवार के सदस्यों सहित अपने शिक्षकों को दिया है । जलज का कहा है कि कोई भी कोई भी चुनौती को आप अगर दिल पर ठान लो तो उसके लिए एक जज्बा आपके दिलों दिमाग में होना चाहिए । तो वह पूरा हो जाता है । उनका कहना है कि उन पर सदा उनके माता-पिता बड़ी बहन वह परिवार का आशीर्वाद रहा जिसे उन्होंने यह उपलब्धि प्राप्त की ।