Dhamtari : महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने किया आंगनबाड़ी का निरीक्षण, छोटे बच्चों को बांटी चॉकलेट

धमतरी। प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने गुरुवार सुबह धमतरी जिले के ग्राम तेलिनसत्ती में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र में फर्श पर बैठकर बच्चों के साथ खेल-खेल में परिचय प्राप्त किया। बच्चों के नाम पूछे और उन्हें चॉकलेट बांटीं। इस दौरान श्रीमती रजवाड़े ने बच्चों से नाश्ता करने और भोजन के बारे में भी जानकारी ली।

उन्होंने उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और अधिकारी, कर्मचारियों को बच्चों को निर्धारित समय पर नाश्ता और भोजन कराने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास मंत्री ने पोषक आहार की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। श्रीमती रजवाड़े ने तेज गर्मी को देखते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के लिए पीने का पानी के साथ-साथ ओआरएस घोल आदि की व्यवस्था भी रखने को कहा।

उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक ही खोलने के निर्देश दिए। मंत्री ने आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को अच्छे से पढ़ाने, उन्हें खेल-खेल में व्यवहारिक ज्ञान कराने और साफ-सफाई का महत्व बताने के भी निर्देश दिए।

Leave a Comment

Notifications