कुरूद। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कुरूद विधायक प्रतिनिधि, एवं वंदे मातरम् सेवा समिति कुरूद के अध्यक्ष भानू चंद्राकर के नेतृत्व में मंगल भवन कुरूद में 23 अप्रैल को शाम 5:00 बजे आयोजित एक देश एक चुनाव संगोष्ठी का कार्यक्रम कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी घटना जिसमें 28 हिंदू, पर्यटकों की बेरहमी से हुई नरसंहार में मारे गए। पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उपरोक्त कार्यक्रम स्थगित किया गया । इस घटना के लिए नगर-क्षेत्र के सभी समाजिक संगठनों, सरकारी संस्थाओं एवं राजनीतिक दलों, की ओर से घोर निंदा किया गया । और कहा । आतंकियों को मृत्युदंड से कम सज़ा न हो एवं समस्त मृतात्मा के परिजनों को भगवान भोलेनाथ शक्ति दें इस भाव के साथ श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। वहीं कुरूद के प्रतिष्ठित व्यवसायी शिव प्रताप ठाकुर के धर्मपत्नी राजकिरण ठाकुर को भी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया !
श्रद्धांजलि देने वालो में वन्देमातरम परिवार के अध्यक्ष भानू चन्द्राकर, पार्षदगण महेन्द्र गायकवाड़, राजकुमारी ध्रुव, कविता चन्द्राकर, लोकेश साहू मोहेन्द्र चन्द्राकर, थनेश्वर तारक, विकास चन्द्राकर, मुलचंद सिन्हा, संतोष बैस, राजेश पांडे, प्रसन्ना नायडू, अनुराधा साहू ओमप्रकाश साहू टेकू साहू शत्रुघ्न साहू, भक्खु सेन, उत्पल ढीवरिंया, राजू साहू, रजनी साहू,श्यामा नागर्ची, दीपमाला यादव, गेंदलाल साहू, सतीश सिन्हा, चंदन अंसारी, भूपेन्द्र साहू , संतोष बैस , प्रवीण कटारिया नवीन चंद्राकर ,रमन पटेल ,उमेश साहू ,हितेंद्र ध्रुव, कुमारी ध्रुव, वंदना चंद्राकर, किरण सारथी, किरण दीवान,सहित बड़ी संख्या में संघ-संगठन के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिकगण, पत्रकार बंधु, शामिल थे।
