Dhamtari : रूचि की अभिव्यक्ति के तहत प्रस्ताव आमंत्रित

धमतरी…. कुरूद विकासखण्ड में विभिन्न प्रकार के नशे जैसे शराब, तम्बाखू, स्वापक औषधि आदि से पीड़ित मरीजों को लक्षित कर मादक द्रव्यों और पदार्थों के उपयोग की रोक लगाने, नशा पीड़ितों को नशामुक्त करने और नशापान के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जाना है। इसके लिए क्षेत्र में सक्रिय, अनुभवी शासकीय और स्वैच्छिक संस्थाओं से रूचि के अभिव्यक्ति के तहत प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं।
उप संचालक, समाज कल्याण ने बताया कि ऐसी संस्थाएं जो नशामुक्ति के क्षेत्र में कार्यरत, वित्तीय रूप से सक्षम और कुरूद में नशामुक्ति के संचालन के इच्छुक हों, वे सात दिनों के भीतर कार्यालयीन समयावधि में अभिव्यक्ति के तहत प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकते हैं। इस संबंध में आवेदन पत्र, नियम और शर्तों की जानकारी, जिला कार्यालय, समाज कल्याण धमतरी में कार्यालयीन समयावधि मे प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Comment

Notifications