सौगा स्कूल के प्रधान पाठक एवं शिक्षिका मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण से सम्मानित

SHARE:

कुरुद…. शासकीय प्राथमिक शाला सौगा के शैलेंद्र कुमार कश्यप (प्रधान पाठक) को उत्कृष्ट प्रधान पाठक और  ओमिन यादव शिक्षिका को शिक्षादुत के लिए जिला स्तरीय मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण सम्मान समारोह में सांसद रूप कुमारी चौधरी एवं भूतपूर्व विधायक रंजना साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष रामू रोहरा, जिला कलेक्टर अविनाश मिश्रा के करकमलों से सम्मानित किया गया .
इनके के द्वारा लगातार अपने  शाला के लिए विभिन्न प्रकार नए कार्य की प्राथमिक शाला के बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ाई, सामुदायिक सहभागिता से कंप्यूटर, सामुदायिक सहभागिता से मां सरस्वती की स्थापना, मुस्कान पुस्तकालय की, गार्डन निर्माण, मैदान में सौंदरीयकरण निर्माण, एवं बच्चों के लिए नवाचार गतिविधियां, सामुदायिक सहभागिता से सभी बच्चों के लिए ड्रेस कोड, अंगना में शिक्षा का बेहतरीन संचालन, विनोबा ऐप्स में लगातार नया गतिविधियों को अपलोड, नवाचार गतिविधि, प्रिंट रिच वातावरण, स्कूल के साथ माता  जोड़ना,  योगा,जिससे कलेक्टर के द्वारा जिला एवं ब्लॉक स्तर पर सात बार सम्मानित हुए हैं.
 इस तरह से विभिन्न प्रकार के कार्य के लिए उत्कृष्ट प्रधान पाठक एवम मैडम जी को शिक्षा दूत के रूप में सम्मानित किया गया इसके लिए शाला प्रबंधन समिति के एवं गांव के सरपंच वंदना साहू एवम पूर्व सरपंच भूषण लाल साहू, एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कविता नगरची ,शिक्षाविद नारायण साहू ,यामिनी साहू,गिरवर निषाद ,देवनारायण निषाद,बसंत निषाद ,जीतेश्वरी साहू,नुमीता साहू घनश्याम साहू पंच ,हेमलता ,संकुल प्राचार्य विजय कुमार टंडन ,माध्यमिक शाला प्रधान पाठक वेद कुमार साहू ,श्यामलाल साहू,चंद्रशेखर सेन प्रधान पाठक,कुलेश्वर साहू संकुल समन्वयक,पुष्पलता यादव प्रधान  नामदेव साहू शिक्षक,अनेशवर साहू चंद्रशेखर साहू ,सावित्री साहू,घनश्याम सिंह ध्रुव ,जय कृष्णा कंवर ,रीना सोनी ,अशोक कुमार  साहू कामता राम, कमल नारायण निषाद, माखनलाल साहू, वरिष्ट शिक्षिका श्रीमती गीता साहू, हरेंद साहू, प्रमोद कुमार ध्रुव, हाई स्कूल की व्याख्याता देवांगन सर जी, बलिराम दीवान, रुपा मैडम, सभी आदरणीय शिक्षको एवम मैडम  सफाई कर्मचारी संतोष निषाद,रसोईया दुलारी निषाद,जनक निषाद, ग्राम पटेल गोवर्धन साहू,के द्वारा आदरणीय शैलेंद्र कुमार कश्यप (प्रधान पाठक )एवं वरिष्ट शिक्षिका श्रीमती ओमिन यादव मैडम को उनके उज्जवल भविष्य की  शुभकामनाएं देते हुए और इसी तरह स्कूल का नाम गांव का नाम रोशन करते रहे इसी कामनाओं के साथ सभी ने बधाई प्रेषित किया.

Join us on:

Leave a Comment