प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से पहाड़ी कोरवा बंधन सिंह बने आत्मनिर्भर

SHARE:

रायपुर। कोरबा जिले के वनांचल ग्राम पतरापाली में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति के सदस्य बंधन सिंह के घर पर प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत सोलर पैनल स्थापित किया गया है। इस पहल से अब उन्हें बिजली बिल के बोझ से राहत मिल रही है और उनका घर सौर ऊर्जा से रोशन हो उठा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य में विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। इन्हीं योजनाओं में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना इन परिवारों के जीवन में नई ऊर्जा का संचार कर रही है।

बंधन सिंह, जो मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं, ने बताया कि पहले अधिक बिजली बिल से उन्हें कठिनाई होती थी, पर अब सौर ऊर्जा से बिजली की जरूरत पूरी हो रही है। उनकी पत्नी श्रीमती परदेशीन बाई ने कहा कि अब घर में पर्याप्त रोशनी और सुविधाएं उपलब्ध हैं। राज्य शासन द्वारा वनांचल एवं दूरस्थ क्षेत्रों में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजातियों के जीवनस्तर में सुधार हेतु यह योजना एक मील का पत्थर सिद्ध हो रही है।

Join us on:

Leave a Comment