अवैध धान भण्डारण पर कार्रवाई, 16 .80 क्विंटल धान जब्त

SHARE:

धमतरी। राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, कृषि विभाग एवं कृषि उपज मंडी के अधिकारियों ने भखारा के अजय कुमार एवं ग्राम कोलियारी के वासुदेव साहू के प्रतिष्ठान में आकस्मिक जांच की। जाँच में भखारा के अजय कुमार के प्रतिष्ठान में 12.80 क्विंटल और ग्राम कोलियारी के वासुदेव साहू के प्रतिष्ठान में 4 क्विंटल अवैध धान का भण्डारण करते पाया गया। इस पर दोनों फार्म संचालकों के विरुद्ध मंडी अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण दर्ज कर 16 .80 क्विंटल धान ज़ब्त किया गया है।

Join us on:

Leave a Comment