धमतरी। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनदर्शन में जिले के ग्रामीण एवं वनांचल से आए आम नागरिकों की समस्याएं, शिकायतें और मांगों को सुना। जनदर्शन में प्रधानमंत्री आवास, पेंशन, महतारी वंदन, सड़क निर्माण, विद्युत् एवं भूमि विवाद से संबंधित कुल 110 आवेदन प्राप्त हुए।
उन्होंने त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर शीघ्र एवं प्राथमिकता से कार्यवाही सुनिश्चित करे ताकि आम लोगों को शीघ्र राहत मिल सके।
जनदर्शन के दौरान अरौद डुबान, पाटौद, हरपर, बरबांधा, सिलतरा, कलारबाहरा, पहारियाकोन्हा, पटेलगुड़ा, किशनपुरी, उरपुटी एवं कान्दरी के किसानों ने धान उपार्जन केंद्र दूर होने की समस्या रखते हुए मोंगरागहन केंद्र से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की। कलेक्टर ने किसानों की मांग पर सहमति जताते हुए मोंगरागहन में वैकल्पिक धान खरीदी केंद्र स्थापित करने की बात कही।
इसी तरह धमतरी के रामसागर पारा निवासी नागेश्वरी साहू ने विधवा पेंशन और महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं ग्राम मल्हारी के गैंदलाल ने प्रधानमंत्री आवास राशि दिलाने की मांग रखी। जिस पर संबंधित अधिकारी ने बताया कि हाल ही में उनके खाते में राशि जारी की जा चुकी है।




